रुद्रपुर। जवाहर नवोदय स्कूल में 78 बटालियन एनसीसी हल्द्वानी की ओर से चल रहे प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे कुछ कैडेट्स की अचानक तबीयत बिगड़ गई। सभी की जिला अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की गई। उनमें उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत मिली। प्राथमिक उपचार के बाद सभी कैडेट्स स्वस्थ हैं।
जवाहर नवोदय स्कूल में 10 दिनी एनसीसी प्रशिक्षण शिविर चल रहा है। शनिवार सुबह करीब छह कैडेटों की तबीयत बिगड़ने पर बटालियन के अधिकारी उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी की ओपीडी में डॉ. आरडी भट्ट ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। डॉ. भट्ट ने बताया कि एक-दो कैडेटों में उल्टी-दस्त और शेष को बुखार की शिकायत थी। संभवत: अधिक गर्मी और मौसम बदलने के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।
प्राथमिक इलाज के बाद सभी स्वस्थ हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात भी कुछ कैडेटों की तबीयत बिगड़ी थी, जो इलाज के बाद स्वस्थ हैं। जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्साधीक्षक डॉ. डीएस पंचपाल ने बताया कि प्राथमिक इलाज के बाद सभी कैडेट स्वस्थ होकर चले गए हैं। प्रधानाचार्य कंचन जोशी ने बताया कि 10 दिनी एनसीसी प्रशिक्षण शिविर 23 जून से चल रहा है। शिविर में नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के 500 कैडेट भाग ले रहे हैं।
प्रशिक्षण शिविर में आए एनसीसी कैडेट्स की तबीयत बिगड़ी
RELATED ARTICLES