लालकुआं (नैनीताल)। वीआईपी गेट के समीप लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। युवक का परिवार मोतियापाथर अल्मोड़ा में रहता है। युवक तीन दिन से लापता था। रविवार को लालकुआं से बरेली जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से मोतियापाथर जिला अल्मोड़ा हाल हल्द्वानी निवासी सुरेंद्र सिंह रावत (31) पुत्र बिशन सिंह रावत की मौत हो गई। ट्रेन के चालक ने घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी। इके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी पुलिस उप निरीक्षक कीर्ति राय ने युवक की शिनाख्त करने के बाद उसके परिजनों को मौके पर बुलाकर पंचनामा किया। परिजनों के मुताबिक युवक बीते तीन दिन से घर से लापता था उसकी ढूंढखोज की जा रही थी। युवक लालकुआं कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। मौके पर पहुंचे पिता बिशन सिंह और बहन तनुजा बेसुध हो गईं। युवक शादीशुदा था और उसकी छह माह की बेटी और सात साल का बेटा है। सुरेंद्र हल्द्वानी कमलुवागांजा स्थित रिलायंस मॉल में काम करता था।