भवाली (नैनीताल)। मंगलवार की सुबह भीमताल-भवाली मोटर मार्ग पर गोलूधार के पास पुल पर 16 टायरा ट्राला फंसने से मार्ग पर चार घंटे जाम लग गया। ट्राला किच्छा से मेहरागांव के लिए ट्रांसफार्मर लेकर आ रहा था। ट्राला के पुल पर फंसने से तीन किमी लंबा जाम लग गया। जाम की वजह से स्कूली बच्चे और कर्मचारी भी परेशान रहे। पुलिस और ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने चार घंटे बाद मशीन की मदद से ट्राले को हटाकर यातायात सुचारु कराया।
जाम में फंसे एक निजी स्कूल के छात्र तान्या, शुभम, प्रियांशु, विनय और लक्षिता ने बताया कि मंगलवार को उनकी मासिक परीक्षा थी। उसमें शामिल होने में विलंब हुआ। दूूध के वाहन भी फंसे रहे। भीमताल थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि गोलूधार पुल के पास जगह कम होने से ट्राला फंस गया। मशीन की मदद ट्राला हटाया गया। ऊर्जा निगम के एसडीओ संतोष पांडे ने बताया कि पुल के पास जगह कम होने से ट्राला फंस गया था। बाद में मशीन की मदद से उसे निकाला गया। मेहरागांव के वीरू मेहरा, गोविंद नेगी ने लोनिवि से पुल के चौड़ीकरण की मांग की। इस दौरान एसआई शंकर नयाल, चंदन बोरा आदि मौजूद रहे।