Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डविद्युत आपूर्ति ठप होने से द्वाराहाट के लोग हुए परेशान

विद्युत आपूर्ति ठप होने से द्वाराहाट के लोग हुए परेशान

द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। द्वाराहाट में रविवार दोपहर दो बजे बाद क्षेत्र के मल्ली बाजार और चौखुटिया रोड आदि क्षेत्रों की बत्ती गुल हो गई। सोमवार शाम पौने पांच बजे करीब 27 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली। आपूर्ति ठप होने का कारण हाईटेंशन लाइन में धमाका बताया गया। इससे बाजार की कुछ दुकानों में उपकरण भी फुंक गए। रविवार दोपहर दो बजे नगर के आधे हिस्से में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ठंड के प्रकोप और तेंदुए के आतंक के बीच लोगों ने ऊर्जा निगम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि रविवार दोपहर तीन बजे गुल हुई बत्ती सोमवार शाम पौने पांच बजे बहाल हुई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि द्वाराहाट क्षेत्र में आपूर्ति ठप होने का मामला पिछले लंबे समय से चल रहा है। कई बार गुहार लगाने के बाद भी ऊर्जा निगम इसे दुरुस्त करवाने की पहल नहीं दिखा रहा है। रविवार को आपूर्ति ठप होने से पुरानी बाजार, मेन चौराहा, रानीखेत रोड, मल्ली बाजार में स्ट्रीट लाइटें भी नहीं जल पाईं। बत्ती आने और जाने के बीच आई तेज वोल्टेज के चलते मल्ली बाजार स्थित दिनेश जोशी के जनरल स्टोर की एलईडी सहित अन्य लोगों के उपकरण फुंक गए।
कोट
मुझे रविवार देर शाम आपूर्ति ठप होने की सूचना मिली थी। चौखुटिया रोड पर विद्युत केबल में आए दिन धमाके होने से यह समस्या हो रही है, सोमवार को केबल बदलने का काम दिन भर चला। शाम तक क्षेत्र में आपूर्ति सुचारु कर दी गई थी। – भूपाल बिष्ट, जेई, ऊर्जा निगम
कोट
बिजली का ऐसा धमाका हुआ कि मेरी दुकान की फोटो स्टेट मशीन फुंक गई। आए दिन यहां बिजली की आंखमिचोली चलती है, लेकिन विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। – उमेश पंत, दुकानदार, मल्ली बाजार द्वाराहाट।
मेरी मल्ली बाजार में पिज्जा और अन्य सामग्री की दुकान है, लेकिन बिजली की अव्यवस्था के चलते मेरा फ्रिज फुंक गया। विभाग को पूर्व में भी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। – कुंदन सिंह, दुकानदार द्वाराहाट
मेरी मल्ली बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है, धमाका हुआ और मेरी एलईडी फुंक गई, इसका जिम्मेदार कौन रहेगा, विभाग की कार्यप्रणाली पूरी तरह से सुस्त है। – दिनेश चंद्र जोशी, दुकानदार मल्ली बाजार द्वाराहाट।
बिजली नहीं होने से देर रात तक परेशानी का सामना करना पड़ा। मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरी बाजार का रुख करना पड़ रहा है। विभाग के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं हैं, लोग परेशान हो रहे हैं। – प्रकाश मैनाली, दुकानदार द्वाराहाट।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments