रुद्रपुर। रुद्रपुर के खेड़ा स्थित धार्मिक स्थल में भी नमाज के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया। बच्चों और बुजुर्गों ने भी नारेबाजी की। इस बीच पुलिस ने मौके पर पहुुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया। करीब 20 मिनट तक चले विरोध प्रदर्शन के बाद पुलिस के समझाने पर सभी लोग घरों को चले गए। पुलिस टीम करीब दो घंटे बाद तक मौके पर मौजूद रही। मामले में देर शाम पांच नामजद और 150 अज्ञात पर धारा 147, 152, 353 और क्रिमिनल एक्ट में केस दर्ज किया गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कि शहर में प्रदर्शन होने की सूचना पहले से ही थी। केलाखेड़ा में मुस्लिम समाज की अपील पर व्यापारियों ने दोपहर तक बाजार बंद रखा। इसके बाद दर्जनों लोग एकत्र होकर थाने के गेट पर पहुंचे। थाना परिसर में पांच लोगों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसओ भुवन चंद्र जोशी को सौंपा। बाजपुर में रामपुर रोड स्थित ईदगाह मार्केट की अधिकतर दुकानें बंद रहीं। जसपुर में शुक्रवार को शहर इमाम मोहम्मद अय्यूब नूरी के नेतृत्व में एसडीएम सीमा विश्वकर्मा को दिए खटीमा में लोगों ने तहसील पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिष्ट को सौंपा। किच्छा के सिरौलीकलां के लोगों ने पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को ज्ञापन देकर नूपुर शर्मा व नवीन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
दंगा नियंत्रण के लिए रिजर्व की गई पुलिस फोर्स
रुद्रपुर। शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय में दंगा नियंत्रण फोर्स को रिजर्व कर असलहों व उपकरणों से लैस किया है। इस टीम में करीब 20 पुलिसकर्मियों के साथ ही महिला पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक रिजर्व फोर्स को एक वाहन भी दिया गया है। संदिग्ध गतिविधि होने की सूचना मिलने पर रिजर्व फोर्स मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी।
पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी से उबाल
RELATED ARTICLES