हल्द्वानी। किदवई नगर स्थित मदरसा इशातुल हक में शनिवार को हज यात्रियों के लिए टीकाकरण एवं प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें जिले के 75 हज यात्रियों का टीकाकरण हुआ और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया। शिविर का उद्घाटन राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हज यात्रा के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी बताया। मदरसे के शिक्षक मौलाना अकरम और प्रधानाचार्य मुफ्ती जाबिर खान ने हज यात्रा से संबंधित जानकारियां दीं। मदरसा प्रबंधक फसाहत मोईन ने सभी का आभार जताया।
हज यात्रियों के लिए लगाया गया टीकाकरण और प्रशिक्षण शिविर
RELATED ARTICLES