लोकतंत्र का महापर्व कुमाऊं में मौसम के साथ देने से निखर उठा। नैनीताल व पिथौरागढ़ जिले में हल्की बारिश के आसार थे, लेकिन हल्के बादलों के बीच धूप खिली रहने से राहत रही। पहाड़ से लेकर मैदान तक मतदान के प्रति हर वर्ग में जोश नजर आया। हल्द्वानी, रुद्रपुर व रामनगर में छिटपुट हंगामे के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा। कालाढूंगी, लालकुआं, पिथौरागढ़ व चम्पावत में करीब 20 मतदान केंद्रों में ईवीएम में शुरुआती खराबी के चलते उन्हें बदलकर मतदान सुचारू कराया गया। चम्पावत व ऊधम सिंह नगर के कुछ मतदान केंद्रों में रात आठ बजे तक वोटिंग होती रही। ऊधम सिंह नगर जिले में सर्वाधिक 72.55 प्रतिशत तो अल्मोड़ा में सबसे कम 53.12 प्रतिशत वोट पड़ेे। कुमाऊं से 241 प्रत्याशियों में सीएम पुष्कर सिंह धामी व पूर्व सीएम हरीश रावत समेत कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।