Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तराखण्डनदी का जलस्तर बढ़ा, यमकेश्वर में रिजॉर्ट में फंसे 29 यात्रियों का...

नदी का जलस्तर बढ़ा, यमकेश्वर में रिजॉर्ट में फंसे 29 यात्रियों का एसडीआरएफ ने किया सकुशल रेस्क्यू

ऋषिकेश यमकेश्वर के लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र के मोहन चट्टी के पास हेवल नदी का जलस्तर बढ़ने से 29 पर्यटक अरण्यम रिजॉर्ट के कैंप में फंस गए। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह पांच बजे से करीब एक घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान चलाया गया। प्रदेश में बारिश के चलते नदियां उफान पर आ गई है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से खतरा बढ़ गया है। रविवार को नदी का जलस्तर बढ़ने से जलभराव की स्थिति हो गई है। भारी मात्रा पानी भर जाने से लोगों के सामने आवाजाही की संकट खड़ा हो गया है। इसी बीच ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र में सुबह कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिली। एसडीआरएफ की टीम ने 13 पुरुष, 13 महिला, तीन बच्चों और एक पालतू कुत्ते को रेस्क्यू कर बचाया। लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी संतोष सिंह कुंवर ने बताया सभी 29 पर्यटकों को सकुशल रेस्क्यू कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments