बढ़ते तापमान ने एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास कराया है। देहरादून सहित गढ़वाल और कुमाऊं के सभी जिलों में चटक धूप खिली हुई है। कई दिन की मूसलाधार बारिश के बाद उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है। पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसस साफ है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में अगले दो से तीन दिन बारिश की कम ही संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है, लेकिन फिलहाल राज्य में अगले दो से तीन बारिश की संभावना कम ही बताई गई। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय सहित यमुनोत्री धाम और गंगोत्री धाम क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, विकासनगर-बड़कोट राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग, चिन्यालीसौड़-सुवाखोली-मसूरी-देहरादून मोटर मार्ग और उत्तरकाशी-लम्बगांव-श्रीनगर मोटर मार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं।
बढ़ते तापमान ने फिर कराया गर्मी का अहसास, जानिए अगले कुछ दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
RELATED ARTICLES