सितारगंज। नगरवासियों को अब मोहल्ले में ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके लिए नगर पालिका की ओर से वार्डों में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए जगह चिह्नित करने पर सहमति जताई।
नगर पालिका सभागार में पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे की अध्यक्षता में शनिवार को हुई बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से जनहित के कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में तय किया गया कि नगर में जगह चिह्नित कर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। वहां एंबुलेंस समेत एक स्वर्ग वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुक्तिधाम में विद्युत शव गृह की स्थापना की जाएगी।
श्री रामलीला प्रांगण के सौंदर्यीकरण के साथ ही वार्ड नंबर दो, तीन के जनाजा नमाज घर, वार्ड नंबर 13 में पंडरी के श्मशान घाट का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। चेयरमैन दुबे ने बताया कि बैठक में जनहित के कई मुद्दों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए गए। अधिशासी अधिकारी प्रियंका आर्य ने संचालन किया। बैठक में सभासद नूर बेग, प्रमोद रावत, जहूर इस्लाम, मजीदन बेगम, रवि रस्तोगी, रहमत हुसैन, सोनम गुप्ता, ऊषा सागर, कंचन चौहान, ऋतु गहतोड़ी, सचिन गंगवार आदि थे।
सितारगंज में खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक
RELATED ARTICLES