रुद्रपुर। सहकारी बैंक में गार्ड के पदों की भर्ती में हुए घोटाले को लेकर प्रतिभागियों ने बैंक के पदाधिकारी व अधिकारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। अभ्यर्थियों ने भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। इधर कमेटी की ओर से 49 पदों पर हुए नियुक्तियों की जांच जारी है। ऊधमसिंह नगर डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक में वर्ग-4 के पदों के लिए वर्ष 2021 में सीधी भर्ती हुई थी। भर्ती में घोटाले के बाद जांच बैठ गई है। जिन अभ्यर्थियों का भर्ती में चयन नहीं हो पाया उन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जांच समिति के समक्ष आपत्ति रखी। आपत्ति रखने पहुंचे सतीश कुमार ने बताया कि वह आर्मी से सेवानिवृत्त हैं। उन्होंने बैंक अधिकारियों पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया।
इसी तरह शाहरुख ने बताया कि वह सहकारी बैंक में संविदा कर्मी था लेकिन उसका मेरिट लिस्ट में नाम नहीं आया। आरोप लगाया कि भर्ती में 90 प्रतिशत धांधली की गई। कहा कि तीन अभ्यर्थियों को बिना शारीरिक दक्षता के सीधे भर्ती कर लिया गया। रवि कुमार ने आरोप लगाया कि घोटाले में बैंक के अधिकारी व पदाधिकारी सब मिले हुए हैं। कामिनी ने बताया कि उत्तीर्ण होने के बाद भी उसका चयन नहीं किया गया। संयुक्त निबंधक सहकारिता नीरज बेलवाल ने कहा कि भर्ती में शामिल नहीं होने वाले अभ्यर्थियों ने अपनी-अपनी शिकायत समिति के समक्ष रखी हैं। जल्द ही जांच पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
सहकारी बैंक भर्ती घोटाले में अधिकारियों पर लगए घूस लेने के आरोप
RELATED ARTICLES