रामनगर (नैनीताल)। खताड़ी के मोहल्ला ऊंटपड़ाव में एक शिक्षिका के बंद मकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के जेवरात और नकदी आदि चुरा ले गए। शिक्षिका ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। मोहल्ला ऊंटपड़ाव की रहने वाली शबाना पत्नी रेहान अहमद ने बताया कि उनका दूसरा मकान सावल्दे में है। वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला ऊठपड़ाव में शिक्षिका हैं। बृहस्पतिवार को वह अपना ऊठपड़ाव वाला मकान बंद कर सावल्दे स्थित मकान में परिवार सहित गए थे। शुक्रवार सुबह आसपास के लोगों ने उन्हें सूचना दी कि मकान के ताले टूटे हुए हैं। सावल्दे से आकर देखा तो घर के ताले टूटे पड़े थे और अंदर अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।
चोरों ने जेवरात चोरी करने के साथ ही 3.70 लाख रुपये की नकदी भी चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। शिक्षिका के अनुसार चोर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी ले गए। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही पुलिस चोरों को पकड़ कर मामले का खुलासा करेगी।
शिक्षिका के बंद मकान के ताले तोड़कर चोर लाखों के जेवरात और नकदी ले गए
RELATED ARTICLES