Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड2019 की पर्चियों और सादी पर्ची से बांटे फड़

2019 की पर्चियों और सादी पर्ची से बांटे फड़

नैनीताल। एक सितंबर से सात सितंबर तक निर्धारित मेला समयावधि के इतर इस वर्ष नौ सितंबर तक डीएसए मैदान में दुकानें व फड़ सजे रहे। लोगों ने शुक्रवार को भी खूब खरीदारी की। हालांकि आज कई व्यापारी अपना सामान भी समेट रहे थे और सामान वाहनों में लादकर ले जा रहे थे। इधर मेला क्षेत्र में वर्ष 2019 की पर्चियों समेत सादी पर्ची से फड़ आवंटित करने का मामला भी सामने आया लेकिन पालिका को इसकी भनक तक नहीं है। निविदा में निर्धारित 650 के इतर इस संख्या से कहीं अधिक फड़ लगे।
नंदा देवी महोत्सव के तहत इस वर्ष मेला परिक्षेत्र में लगी दुकानों व झूलों को लेकर निविदा के समय से ही बवाल रहा। निविदा के बाद से ही सभासदों ने निविदादाता के दस्तावेजों को चुनौती देते हुए जांच की मांग की। इसके बाद निविदा की शर्तों के तहत झूलों का अधिकतम किराया 25 व 50 रुपये लिए जाने की शिकायत जिला प्रशासन से की गई। मेला लगने के बाद 600 सामान्य दुकानों व 50 एनजीओ की दुकानों के अलावा निविदा के इतर इससे भी अधिक फड़, रेहड़ी आदि से छह से आठ लाख रुपये की कमाई करने की बात कही जा रही है।
फड़ कारोबारियों को वर्ष 2019 की नंदा देवी महोत्सव की पर्चियों से दुकानें दी गई हैं तो किसी को सादी पर्ची पर। पेठा कारोबारियों तक की 1100 रुपये की पर्ची काटी गई है। सात सितंबर को मियाद खत्म होेने के बाद भी नौ सितंबर तक यहां मेला चल रहा है। सभासद मनोज जगाती, पुष्कर बोरा, कैलाश रौतेला, सागर आर्या, गजाला कमाल ने पालिका अधिकारियों से फड़ से वसूली धनराशि समेत 8 सितंबर के शुल्क को पालिका कोष में जमा करवाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि इसके लिए आंदोलन भी किया जाएगा। मेला क्षेत्र में दुकानों के इतर भी बड़ी संख्या में फड़ लगे थे। ठेकेदार के माध्यम से इससे संबंधित धनराशि पालिका में जमा कराने को निर्देशित किया जाएगा। – अशोक वर्मा, ईओ, नगर पालिका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments