नगर निगम में शनिवार को राजकीय ठेकेदारों की बैठक में निगम से जुड़े ठेकेदारों की समस्याओं पर चर्चा की गई। साथ ही ठेकेदार यूनियन का सर्वसम्मति से गठन भी किया गया। इसमें राहुल झिंगरान को अध्यक्ष, मोहम्मद जाकिर अंसारी को उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी, भूपेंदर सिंह टंगड़िया को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शादाबा हुसैन को सचिव, मोहम्मद इकराम को उप सचिव, आनंद सिंह ढैला कोषाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह नेगी, योगेश तिवारी, मोहम्मद इसरार, हाजी इकराम, हरीश आर्य, मोहम्मद गालिब को संरक्षक मनोनीत किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर बधाई दी गई। इस मौके पर इकराम अहमद, प्रताप रैकवाल, फैज आलम, दिनेश तिवारी, विकास गुणवंत, शहराज हुसैन, विकास गुणवंत, मनोहर दत्त जोशी, मोहम्मद शोएब, इकराम अहमद, वकील अहमद, सोहराब मलिक, आवेश सिद्दीकी, धर्मेंद्र शर्मा, उमेश जोशी आदि मौजूद रहे।