जनपद पौड़ी गढ़वाल में सतपुली तहसील के ग्राम तोली में संचालित गौरी हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी हिल कैंपस में राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज एकेश्वर की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्राओं ने कैंपस में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ अन्य सुविधाओं के बारे में जाना। एसआरएचयू जौलीग्रांट की ओर से तोली में संचालित जीएचएसएसटी हिल कैंपस में राजकीय बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज की 15 छात्राएं शैक्षणिक भ्रमण को पहुंचीं। छात्राओं ने समूचे कैंपस यानी क्लासरूम, लाइब्रेरी, लेबोरेटरी, स्पोर्ट्स कॉप्लेक्स को देखा। जीएचएसएसटी के प्रिसिंपल अरुण चंद्र पांथरी ने छात्राओं को कैंपस में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, रोजगार की संभावनाओं सहित फीस, स्कॉलरशिप, प्लेसमेंट, हॉस्टल सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी दी। इंटर कॉलेज एकेश्वर की प्रवक्ता सरिता जोशी ने तोली कैंपस की विशेषताओं के बारे में बताया। मौके पर बालकृष्ण पंवार, हिमांशु जोशी, विकास उनियाल, वरूण जोशी, आशीष राणा, दीपक बिजल्वाण, राकेश नौटियाल, कमल नयन जोशी एवं सुनील नैनवाल भी मौजूद रहे।
छात्राओं ने विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में जाना
RELATED ARTICLES