पाटी (चंपावत)। चंपावत जिले की पाटी तहसील के मौनकांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में जीर्णशीर्ण शौचालय की छत गिरने से छात्र की मौत हो गई। वह तीसरी कक्षा में पढ़ता था और स्कूल प्रबंध समिति की अध्यक्ष का बेटा था। हादसा उस वक्त हुआ जब मध्यांतर की छुट्टी के दौरान खेल-खेल में कुछ बच्चे निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गए। हादसे में पांच अन्य बच्चे घायल हो गए। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने हादसे के मजिस्ट्रेटी जांच के जांच दिए हैं।
स्कूल में बुधवार सुबह 10:40 बजे मध्यांतर की छुट्टी के दौरान कुछ बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। मुख्य शिक्षाधिकारी जितेंद्र सक्सेना ने बताया कि कुछ बच्चे खेलते-खेलते निष्प्रयोज्य शौचालय की छत पर चढ़ गए। पुरानी छत भार को सह नहीं सकी और गिर गई। करीब साढ़े पांच फीट ऊंचाई पर स्थित छत नीचे खड़े तीसरी कक्षा के छात्र चंदन सिंह लडवाल (9) पुत्र गोधन सिंह पर गिर गई। चंदन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। अचानक हुए हादसे के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। पंजीकृत 14 बच्चों में से बुधवार को आठ उपस्थित थे। सभी को तुरंत घर भेज दिया गया।
प्रधानाध्यापक गजेंद्र सिंह के अवकाश में होने पर स्कूल में अकेले शिक्षक देव राम थे। पाटी की एसडीएम रिंकू बिष्ट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. प्रियंका रावत और पैरा मेडिकल टीम को लेकर मौके पर पहुंचीं। घायल हिमांशु चंद्र (11) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हसीना (8), रिंकू सिंह (9), सोनी (7) और शगुन (9) को एंबुलेंस से लोहाघाट उप जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हसीना और शगुन की हालत ठीक पाई गई। रिंकू और सोनी का डॉक्टरों ने इलाज किया। मृतक चंदन सिंह लडवाल प्रबंध समिति की अध्यक्ष हेमा देवी का बेटा था। उसके पिता गोधन सिंह दिल्ली में काम करते हैं। शाम को डीएम और सीएम कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केडी बृजवाल जिला अस्पताल घायलों का हाल जानने पहुंचे।
सीएम धामी ने दुख जताया
चंपावत। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे और छात्र चंदन सिंह लडवाल की मौत पर दुख जताया है। उन्होंने परिजनों को एक सप्ताह के भीतर आपदा राहत से चार लाख रुपये की मदद देने की बात कही है।
मौनकांडा प्राइमरी स्कूल के शौचालय की छत में दबने से एसएमसी अध्यक्ष के बेटे की मौत
RELATED ARTICLES