बनबसा (चंपावत)। पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक से मिले ऋण वापसी के नोटिस से समूह की निर्धन महिलाएं परेशान हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन थानाध्यक्ष, एसडीएम और सीएम कार्यालय में सौंपा जिसमें समूह के नाम पर घोटाले होने की आशंकाओं की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई है। आरोप लगाया कि बैंक से जिस ऋण भुगतान की वसूली को लेकर नोटिस भेजा गया है वह उन्होंने लिया ही नहीं है।
बनबसा की कुछ महिलाओं को बैंक ने ऋण वसूली को लेकर नोटिस भेजे हैं। नोटिस में प्रति महिला करीब एक लाख चालीस हजार की रकम लौटने का फरमान है। महिलाओं ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि उनका बनबसा स्थित पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक में खाता है। बैंक में विभिन्न महिला समूहों ने खाते खोले हैं। आरोप लगाया कि बैंक ने फर्जी तरीके से उनके नाम से पैसा निकाला है जिसकी जानकारी उन्हें बुधवार को मिले नोटिस से हुई।
महिलाओं का कहना है कि नोटिस मिलने से वह मानसिक रूप से परेशान हैं। उन्होंने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन में गीता देवी, ऊषा देवी, दीपा देवी, पूजा, पुष्पा, प्रीति, शिवानी, माधुरी, शांति आदि के हस्ताक्षर है। उधर बैक की वर्तमान शाखा की प्रबंधक पुष्पा यादव ने बताया कि मामला पुराना है। ऋण वसूली को लेकर महिलाओं को नोटिस दिए गए हैं।
ऋण वसूली के नोटिस से महिलाएं परेशान
RELATED ARTICLES