रुद्रपुर। पीएसी 46वीं वाहिनी में चल रही 20वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वॉलीबाल क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन बुधवार को हैंडबाल, बास्केटबाल, वॉलीबाल के मैच हुए। इनमें 31वीं वाहिनी पीएसी के खिलाड़ी अव्वल रहे। नैनीताल हाईवे पर स्थित 46वीं वाहिनी परिसर में चल रही प्रतियोगिता में दूसरे दिन वॉलीबाल के लीग मैच में आईआरबी द्वितीय देहरादून ने ऊधमसिंह नगर और पौड़ी गढ़वाल की टीम ने चंपावत को हराया। इसके तुरंत बाद वॉलीबाल का पहले क्वार्टर फाइनल मैच में देहरादून ने आईआरबी प्रथम रामनगर को हराया। दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने 40वीं पीएसी हरिद्वार को हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में टिहरी गढ़वाल ने उत्तरकाशी की टीम को हराया। बास्केटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में 40वीं वाहिनी पीएसी ने आईआरबी प्रथम रामनगर को हराया। हैंडबाल प्रतियोगिता के पहले क्वार्टर फाइनल में एसडीआरएफ ने आईआरबी प्रथम और दूसरे क्वार्टर फाइनल में 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर ने नैनीताल को हराया। तीसरे क्वार्टर फाइनल में बागेश्वर की टीम ऊधमसिंह नगर से हार गई।
13वीं और 15वीं वाहिनी जीती
गदरपुर। चीनी मिल स्थित राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 15वीं वाहिनी के परिसर में अंतर वाहिनी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वाहिनी के सेनानी सुदेश कुमार दराल ने बुधवार को खेल मैदान में नॉर्थ जोन मुख्यालय की अंतर वाहिनी फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतियोगिता में खेलने पहुंची बठिंडा पंजाब से पहुंची सातवीं वाहिनी, लुधियाना से 13वीं वाहिनी, नूरपुर कांगड़ा से 14वीं वाहिनी एवं गदरपुर की 15वीं वाहिनी के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस तीन दिनी प्रतियोगिता में 10 मैच होने हैं। उद्घाटन मैच में 13वीं वाहिनी ने 14वीं वाहिनी को 5-1 से हराया। दूसरे मैच में 15वीं वाहिनी ने सातवीं वाहिनी को 4-2 से हराया। इस दौरान उप सेनानी भूपेंद्र कुमार, डॉ. शैलेश कुमार चौधरी, अमित पाठक, मनोज जोशी, प्रवीण कुमार ओझा, प्रकाश चंद्र पांडेय आदि थे।
पीएसी 31वीं वाहिनी ने जीते वालीबॉल व हैंडबॉल मुकाबले
RELATED ARTICLES