अल्मोड़ा। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के लोगों ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में गेट मीटिंग कर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। धारानौला स्थित जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को गेट मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे डॉ. मनोज जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से अभी तक कर्मचारियों और शिक्षकों की मांग पूरी करने के लिए कोई भी आश्वासन नहीं दिया गया है। जिसके विरोध में कर्मचारीयों और शिक्षकों का प्रदर्शन जारी है। पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने समेत 20 सूत्री मांगों को जल्द पूरा न करने पर 20 सितंबर को आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गेट मीटिंग का संचालन सचिव संयोजक पुष्कर सिंह ने किया। धरना प्रदर्शन में महेंद्र सिंह गुसाई, किशन सिंह नेगी, भुवन चंद्र जोशी, मुकेश कुमार, तनुज कुमार जोशी, अमित कुमार, राजेश सिंह समेत अन्य कर्मचारी व शिक्षक मौजूद रहे।
जिला पंचायत कार्यालय में धरना प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
RELATED ARTICLES