Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डजिप्सी चालकों ने किया एसडीओ रामनगर का घेराव

जिप्सी चालकों ने किया एसडीओ रामनगर का घेराव

रामनगर (नैनीताल)। सीतावनी जोन में सफारी के लिए जाने वाली जिप्सियों की संख्या 60 करने से नाराज जिप्सी चालक व पर्यटन कारोबारियों ने रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ का घेराव किया। एसडीओ का घेराव करते हुए अतिरिक्त गेट बनाने की मांग की गई। सीतावनी जोन इस माह के अंत तक खुलने की उम्मीद है जबकि प्रत्येक वर्ष सीतावनी जोन 15 अक्तूबर को खुल जाता है। जिप्सी चालक व पर्यटन कारोबारियों ने रामनगर वन प्रभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला का घेराव किया। एसडीओ को बताया कि प्रत्येक वर्ष 15 अक्तूबर को सीतावनी जोन को सैलानियों के खोला जाता है लेकिन इस बार जोन को नहीं खोला गया है। जोन में सफारी के लिए जाने वाली जिप्सियों की संख्या को घटाकर 60 किया जा रहा है जिसका वह विरोध करते हैं। पर्यटन कारोबारियों ने कहा कि टेड़ा व पवलगढ़ गेट के अलावा क्यारी से भी एक पर्यटन गेट खोला जाए जिससे ग्रामीणों को इस गेट के माध्यम से रोजगार मिल सके। जब तक नए गेटों का खुलना संभव नहीं है, तब तक पुरानी व्यवस्था को लागू किया जाए।
विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने बताया कि पर्यटन कारोबारियों की मांग उचित है। यदि अधिकारियों ने संज्ञान नहीं लिया तो वह मुख्यमंत्री को प्रकरण से अवगत कराएंगे। एसडीओ पूनम कैंथोला ने बताया कि बरसात के कारण सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से गेट समय से नहीं खोला गया। सड़कों का मरम्मत का कार्य किया जा रहा है और शीघ्र ही गेट खोल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरानी व्यवस्था लागू करने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता करने के बाद ही निर्णय लिया जाएगा। इस अवसर पर जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश धस्माना, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान, पर्यटन कारोबारी वीरेंद्र सिंह रावत, प्रेम मेहरा, वंश कश्यप, समीम अंसारी, ललित नेगी, नासिर, मोईन, नावेद, जावेद, अमन आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments