कुमाऊं पुलिस की मुस्तैदी की परीक्षा आगामी दो बड़े मौकों पर खासतौर पर आंकी जाएगी। 18 दिसंबर को पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा होगी तो 24 दिसंबर को छात्रसंघ चुनाव। शहरों में भीड़ और यातायात व्यवस्था की योजना तैयार करने में पुलिस जुट गई है। बृहस्पतिवार को हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय में डीआईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने नैनीताल एसएसपी पंकज भट्ट और अन्य जिलों के साथ एसएसपी व अन्य अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस दौरान डीआईजी ने आगामी बड़े कार्यक्रमों के मौके पर संवेदनशीलता को देखते हुए यातायात व कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कहा कि पुलिस अधिकारी जिला प्रशासन व विश्वविद्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्वक संपन्न कराएं।
क्रिसमस व नव वर्ष पर पर्यटकों को जाम का सामना न करना पड़े इसके लिए मिशन अतिथि के तहत पुलिस अपनी तैयारियों को दुरुस्त करें। इसके साथ ही व्यापार मंडल, होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। साथ ही शहर में पिकैट, गश्त एवं पैदल गश्त को बढ़ाए जाने के निर्देश दिए।
छात्रसंघ चुनाव: 18 और 24 दिसंबर को होगी पुलिस की असल परीक्षा, यातायात व्यवस्था की योजना तैयार करने में जुटी
RELATED ARTICLES