Wednesday, December 24, 2025
Homeअपराधअंकिता भंडारी हत्याकांड फिर सुर्खियों में: वायरल वीडियो से देहरादून–दिल्ली तक सियासी...

अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर सुर्खियों में: वायरल वीडियो से देहरादून–दिल्ली तक सियासी हलचल, VIP की पहचान पर नई जंग

अंकिता भंडारी हत्याकांड फिर चर्चा में, वायरल वीडियो से बढ़ी सियासत

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है। तीन साल पुराने इस मामले में हाल ही में एक वीडियो के वायरल होने के बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक हलचल मच गई है। कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने आ गई हैं। कांग्रेस जहां वीआईपी का नाम सार्वजनिक करने और सीबीआई जांच की मांग कर रही है, वहीं भाजपा इसे चुनावी राजनीति और षड्यंत्र करार दे रही है।

गौरतलब है कि 18 सितंबर 2022 को पौड़ी जिले के यमकेश्वर स्थित वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के पद पर कार्यरत अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था। इस मामले में मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सहित तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है, लेकिन घटना के दिन रिजॉर्ट में आए कथित “वीआईपी” की पहचान आज तक सामने नहीं आ सकी है।


कथित पत्नी के वीडियो से फिर उठा VIP का सवाल

पूरा विवाद भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की कथित पत्नी द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो के बाद फिर से तूल पकड़ गया। महिला ने फेसबुक लाइव में अंकिता हत्याकांड से जुड़े एक कथित वीआईपी ‘गट्टू’ का जिक्र किया। वीडियो में दावा किया गया कि यह व्यक्ति भाजपा का बड़ा नेता है और घटना के दिन रिजॉर्ट में मौजूद था।

महिला ने यह भी कहा कि एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पास इस पूरे मामले से जुड़ी अहम जानकारी है। वीडियो में एक कथित ऑडियो का भी हवाला दिया गया, जिसके बाद मामला तेजी से राजनीतिक रंग लेने लगा।


कांग्रेस का हमला: CBI जांच की मांग

वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला। उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दिल्ली में प्रेसवार्ता कर वीडियो को सार्वजनिक रूप से दिखाया और सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए। गोदियाल ने चेतावनी दी कि यदि प्रदेश सरकार दस दिनों के भीतर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेगी।


भाजपा का पलटवार: कांग्रेस बताए VIP कौन है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि चुनाव से पहले कांग्रेस वीआईपी का मुद्दा उछालकर अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस के पास वीआईपी से जुड़ी जानकारी है तो वह खुद उसका नाम सार्वजनिक करे। भट्ट ने आरोप लगाया कि अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस अनावश्यक साजिश रच रही है, जिससे पीड़िता की आत्मा का भी अपमान हो रहा है।

भट्ट ने यह भी कहा कि उस समय के डीजीपी ने सार्वजनिक अपील की थी कि यदि किसी को वीआईपी के बारे में जानकारी हो तो सामने आए, लेकिन तब भी कोई सामने नहीं आया और न ही अब कोई ठोस प्रमाण दे रहा है। भाजपा ने वायरल वीडियो और ऑडियो को अपुष्ट और छेड़छाड़ वाला बताते हुए उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।


सुरेश राठौर का दावा: ऑडियो फर्जी, फोरेंसिक जांच हो

भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने वायरल ऑडियो को पूरी तरह फर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से तैयार बताया है। उन्होंने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए ऑडियो की फोरेंसिक जांच की मांग की है।

राठौर ने कहा कि यदि जांच में उनके खिलाफ कोई भी तथ्य सामने आता है, तो वह सजा भुगतने के लिए तैयार हैं। उनका आरोप है कि यह ऑडियो उनकी राजनीतिक और सामाजिक छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए जानबूझकर फैलाया गया है।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उर्मिला सनावर उनके नाम का दुरुपयोग कर प्रदेशभर में भ्रम फैला रही हैं। राठौर ने स्पष्ट कहा कि यदि कोई शादी का दावा कर रहा है तो उसके वैधानिक प्रमाण सार्वजनिक किए जाएं।


आरती गौड़ का इस्तीफा, CBI जांच पर अड़ीं

यमकेश्वर की पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सरकार से अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग दोहराई।

आरती गौड़ का कहना है कि उन पर रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवाने और देह व्यापार से जुड़े गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जो पूरी तरह बेबुनियाद हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। सरकार की ओर से सीबीआई जांच और आरोप लगाने वालों पर कार्रवाई में देरी से आहत होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।


क्या था पूरा हत्याकांड?

18 सितंबर 2022 को वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी की हत्या कर उसका शव चीला शक्ति नहर में फेंक दिया गया था। एक सप्ताह बाद नहर से उसका शव बरामद हुआ। एसआईटी जांच के बाद रिजॉर्ट मालिक पुलकित आर्य और दो अन्य कर्मचारियों के खिलाफ करीब 500 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई।

मुख्य आरोपी पुलकित आर्य पर हत्या, साक्ष्य छुपाने, छेड़छाड़ और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत आरोप सिद्ध हुए। अन्य दो आरोपियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई।


VIP की पहचान अब भी रहस्य

घटना के दिन अंकिता भंडारी ने अपने मित्र पुष्पदीप को फोन कर बताया था कि रिजॉर्ट में एक बड़े वीआईपी के आने की बात कही जा रही है और उस पर अतिरिक्त सेवा देने का दबाव बनाया जा रहा है। यही “वीआईपी” आज भी इस मामले का सबसे बड़ा रहस्य बना हुआ है।

अब वायरल वीडियो और सियासी बयानबाजी के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहा है—क्या अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़ा यह राज कभी सामने आएगा या फिर यह मामला राजनीति की भेंट चढ़ता रहेगा?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments