उत्तरकाशी जनपद के मोरी विकासखंड स्थित सांकरी क्षेत्र में आयोजित केदारकांठा पर्यटन एवं तीर्थाटन शीतकालीन महोत्सव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। मुख्यमंत्री के केदारकांठा पहुंचते ही क्षेत्र में उत्साह का माहौल बन गया और स्थानीय लोगों ने पारंपरिक तरीके से उनका भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की पारंपरिक वेशभूषा पहनाई और फूल मालाओं से सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से केदारकांठा सहित आसपास के इलाकों में शीतकालीन पर्यटन और तीर्थाटन को नई दिशा मिलेगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के विस्तार से स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। उन्होंने केदारकांठा की प्राकृतिक सुंदरता, साहसिक पर्यटन संभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत की भी सराहना की।
महोत्सव के दौरान स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें पारंपरिक गीत-संगीत और नृत्य शामिल रहे। मुख्यमंत्री ने स्थानीय उत्पादों, हस्तशिल्प और पर्यटन से जुड़े व्यवसायों को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री के इस दौरे को क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से अहम माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे केदारकांठा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और अधिक पहचान मिलेगी।