बाजपुर। श्री अत्रीधाम मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना को लेकर आयोजित तीन दिन दिवसीय धार्मिक आयोजन सोमवार को हवन यज्ञ की पूर्णाहुति के बाद सम्पन्न हो गया। देश के चौथे श्री अत्रीधाम निर्माण के बाद अखण्ड भारत मानव जोड़ों का महा संकल्प पूरा हो जाने पर विश्व चैतन्य प. पूज्यनीय सद्गुरु नारायण महाराज अण्णा ने अपने विश्वभर के भक्तों को वैश्विक कल्याण का आशीर्वाद दिया।
बाजपुर के निकट यूपी बार्डर पर खेड़ा पार्सल ग्राम में करोड़ों रुपयों की लागत से 45 एकड़ भूमि पर बनाया जा रहे श्री अत्री धाम मंदिर में मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, अभिषेक तथा कलशारोहण को लेकर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार को सम्पन्न हुए। अंतिम दिन हवन, महा दर्शन, महाप्रसाद व लोकपार्ण सोहला कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रम प. सदगुरु नारायण महाराज अण्णा की देखरेख में सम्पन्न हुए। तेज बरसात के बावजूद हजारों की संख्या में जुटे श्रद्धालु तीसरे दिन भी धाम परिसर में एकत्र हुए।
इस अवसर पर धाम के प्रमुख पुजारी पोपट र्भोकर, मोहन र्भोकर तथा लक्ष्मण पाटिल के निर्देशन में हवन यज्ञ किया गया। हवन यज्ञ में गणेश मंत्र, गायत्री मंत्र तथा शांति पाठ के मंत्रोचारण कर उपस्थित श्रद्धालुओं ने हवन कुंड में आहुतियां दीं। धार्मिक विधिविधान से हवन यज्ञ पूर्ण करने बाद धाम के मुख्य गर्भ गृह में स्थापित भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति का प. सद्गुरु नारायण महाराज अण्णा ने लोकार्पण कर भव्य एवं दिव्य मूर्ति को आमजनों के दर्शनों के लिए खोल दिया। दत्तात्रेय भगवान की मूर्ति के महादर्शन के बाद सभी भक्तों में महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
धार्मिक आयोजन के अंतिम दिन श्री सद्गुरु नारायण महाराज अण्णा के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री उल्लास पंवार, डीवाई पाटिल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ. पीडी पाटिल, पुणे की कलेक्टर वैशाली इंद्रानी, मध्यप्रदेश के विधायक पांची लाल मेढ़ा, महाराष्ट्र से विधायक जगलाप, श्री नारायण धाम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. उमेश डोंगरे, महेंद्र सिंह बैनीवाल, लक्ष्मण पाटिल, मोहन बोरकर, मुकुंद बलकोडे, रविंद्र कदम, महादेस जाधव, विजयशीर सागर, नवजीवन डावरे, बाबासाहेब सोंणेष्कर, नारायण पाटिल, भरतनाना विद्यासागर, विजय आमरे, संघ प्रचारक महेंद्र दादा वेदक, भारत भूषण गुप्ता, हरीश चंद्र अग्रवाल, दीपक गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, महेश रावत, राजेंद्र यादव के अलावा यशपाल राजहंस, राजकुमार चंद्रा, राजेश पाठक, तेजप्रकाश शर्मा, वरुण वशिष्ठ, अरुण शर्मा, गजेंद्र सिंह राणा, भगवंत मियान, प्रियांशु सक्सेना, राघवेंद्र सिंह सहित बाहर से पहुंचे हजारों धर्मप्रेमियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय धर्मप्रेमी शामिल हुए।
धार्मिक विधि-विधान से धाम के मुख्य गर्भगृह में भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति स्थापित
RELATED ARTICLES