Wednesday, September 10, 2025
Homeउत्तराखण्डरुपये दोगुना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी

रुपये दोगुना करने का झांसा देकर दो करोड़ की ठगी

रुद्रपुर। एक सहायता समूह में रकम दोगुना करने के नाम पर करीब दो करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ट्रांजिट कैंप निवासी अंजली नंदी, माया देवी, डोली देवी और पुष्पा दास ने पुलिस को बताया कि छह वर्ष पहले रिपन सरकार, गौर ढाली, विधान व्यापारी, दिनेश व्यापारी और अमरीश मंडल उनके पास आए। उन्होंने कहा कि उनकी श्री हरि सहायता समूह है, जिसमें सदस्य बनकर रुपये जमा करा सकते हो। बताया कि समूह के सभी सदस्यों को तीन प्रतिशत ब्याज के हिसाब से हर साल ब्याज और मूलधन दिया जाता है। उन्होंने ढाई साल में रुपये दोगुना होने की बात कही थी। कहा कि समूह में यह खाता छह साल के लिए खोला जाएगा।
पीड़ित लोगों ने कहा कि वह अपना पैसा उनके पास जमा कराते रहे। कुछ दिनों बाद उन्होंने ट्रांजिट कैंप निवासी न्यूटन तरफदार से मिलवाया और कहा कि अब न्यूटन उनका पैसा जमा करवाएगा। उन्होंने 37,98,555 रुपये जमा कराए और उनके अलावा अन्य लोगों ने भी उक्त लोगों के पास करीब दो करोड़ रुपये जमा करवाए। छह वर्ष बाद जब उन्होंने न्यूटन से अपने रुपयों की मांग की तो उसने कहा कि वह सिर्फ उनका पैसा एकत्र कर रिपन आदि के पास जमा करवाता है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब रिपन, गौर ढाली, विधान, अमरीश और दिनेश से रुपये मांगे तो उन्होंने साफ मना कर दिया। साथ ही साथ गालीगलौज, जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments