किच्छा। नगरपालिका के वार्ड दो का उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। उपचुनाव में मतदाताओं में उत्साह नहीं दिखा। कुल 47.35 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 2946 मतदाताओं में से मात्र 1395 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। रविवार सुबह आठ बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई शाम के पांच बजे तक आजादनगर स्थित प्राइमरी स्कूल में बने तीन मतदान बूथों में मात्र 1395 मतदाता ही पहुंचे। इस मौके पर एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, सीओ ओम प्रकाश शर्मा, कोतवाल अशोक कुमार सिंह, पालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह, ताहिर मलिक आदि मौजूद रहे।
सुरेश कोली के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
किच्छा। नगरपालिका के वार्ड दो की इस सीट पर आजादनगर, मलपुरा, सौनेरा, सुभाषनगर कॉलोनी, सुनेहरी फार्म के अलावा राधा स्वामी सत्संग क्षेत्र आता है। चुनाव में इस सीट पर ग्राम आजादनगर निवासी सुरेश कुमार कोली ने जीत हासिल की थी लेकिन गत वर्ष कोविड संक्रमण के चलते सभासद सुरेश का निधन हो गया था। उपचुनाव में उनकी पत्नी यशोदा और सूरजमुखी चुनाव मैदान में आमने सामने थी। अब देखना है कि इस चुनाव में कौन जीत हासिल करता है।
चुनाव के प्रति उत्साह रहा कम
किच्छा। आजाद नगर के सभासद के उपचुनाव में सुबह से ही मतदाताओं में चुनाव के प्रति उत्साह गायब दिखा। दोपहर 12 बजे तक मात्र 24 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक मात्र 47.35 प्रतिशत ही मतदान हुआ।
सौ साल की महिला ने मतदान में भाग लिया
किच्छा। पालिका के वार्ड दो के उपचुनाव में सौ वर्षीय पार्वती देवी ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया। पार्वती अपनी भांजी के साथ बूथ पर पहुंचीं और अपने मत का प्रयोग किया। बुजुर्ग महिला ने बताया कि उसका जन्म बांग्लादेश में हुआ था। संवाद
किच्छा में मात्र 47.35 प्रतिशत हुआ मतदान
RELATED ARTICLES