काशीपुर। एशिया कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को एसओजी टीम ने पकड़ लिया। टीम ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल, सट्टा पर्ची और 14601 की नकदी बरामद की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की बाइक सीज की है। बृहस्पतिवार शाम एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट के नेतृत्व में टीम ने मोहल्ला घास मंडी में दबिश देकर सिंघान निवासी पुल्कित अग्रवाल को घास मंडी से पकड़ लिया। वह भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहा था। पुल्कित ने बताया कि वह एजेंट के तौर पर काम करता है। सट्टे की रकम वह प्रदीप और फरीद को देेता है। आरोपी के व्हाट्सएप नंबर पर सट्टे से संबंधित चेट मैसेज मिले हैं। इन नंबरों की जांच कर सर्विलांस से उनके नाम-पतों की तस्दीक की जा रही है।
एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी लोगों को मैच पर सट्टा लगाने के लिए प्रेरित करते थे। सट्टे की रकम एजेंट अपने बुकी तक पहुंचाते थे। एसओजी प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पुल्कित, प्रदीप और फरीद के खिलाफ धारा 109, 120 बी और 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी की बाइक सीज कर दी है। आरोपी का चालान कर कोर्ट में पेश किया गया। आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर पुलिस टीम इस रैकेट में जुड़े लोगों के बारे में छानबीन करने में जुटी है।
एशिया कप क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते एक पकड़ा
RELATED ARTICLES