शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ग्रैंड पैरेंट्स डे धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के दादा-दादी, नाना-नानी को आमंत्रित किया गया था। शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। इसके बाद बच्चों ने अपने नाना-नानी, दादा-दादी के लिए एक लघु नाटिका द्वारा संदेश दिया कि बुजुर्गों को वृद्धाश्रम भेजने की प्रथा गलत और अनुचित है। स्कूल के शिक्षकों ने भी शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान विद्यालय के चेयरमैन रमेश शर्मा, नीलम शर्मा, प्रधानाचार्य पीएस अधिकारी, नमिता जोशी, उमेश पंत, गीता पांडे, दीपा पंत, अपूर्वा पाठक, साक्षी जोशी, चंचलाक्षी जोशी, चंद्रकला मेहरा, हिमानी लोहनी आदि मौजूद रहे।
लघु नाटिका से दिया बुजुर्गों की सेवा का संदेश
RELATED ARTICLES