चंपावत। जिला मुख्यालय के डुंगरासेठी ग्राम पंचायत निवासी हेत राम टम्टा ने शिक्षा विभाग पर उसकी नाप भूमि में जबरन कब्जा कर जूनियर हाईस्कूल भवन बनाए जाने और भूमि पर स्थित 36 फलदार वृक्षों को काटने की शिकायत की है। पीड़ित ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को ज्ञापन दिया है। टम्टा ने चेतावनी दी है कि प्रशासन ने मामले का संज्ञान नहीं लिया तो वे मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर देंगे।
हेतराम का कहना है कि उसकी नाप भूमि ग्राम पंचायत डुंगरासेठी के टून्या तोक में है। भूमि पर शिक्षा विभाग की ओर से जबरन कब्जा कर फलदार पेड़ों को उसकी अनुमति के बगैर काटा गया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में उनकी ओर से बताया गया था कि यदि स्कूल के लिए जमीन का अधिग्रहण किया जाता है तो उसके पुत्र को सेवायोजित किया जाए लेकिन विभाग की ओर से जमीन में कब्जा किए आठ-नौ साल हो गया है। भूमि का मुआवजा दिए जाने और एक पुत्र को रोजगार दिए जाने को लेकर कई बार पत्राचार करने के बाद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जा रही है। अब पीड़ित के समक्ष आमरण अनशन शुरू करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।