Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डविश्व कप के लिए तैयार किए जा रहे उत्तराखंड के दिव्यांग क्रिकेटर

विश्व कप के लिए तैयार किए जा रहे उत्तराखंड के दिव्यांग क्रिकेटर

रुद्रपुर। वेस्ट इंडीज में वर्ष 2023 में होने वाले दिव्यांग क्रिकेट विश्व कप के लिए उत्तराखंड के दिव्यांग खिलाड़ियों को तैयार किया जा रहा है। इसके लिए एमिनिटी स्पोर्ट्स मैदान में रविवार को दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) उत्तराखंड की ओर से कुमाऊं और गढ़वाल-11 के बीच टी-20 गोल्ड कप मैच खेला जाएगा। इसका शुभारंभ स्कूल के निदेशक सुभाष अरोड़ा करेंगे। डीसीए के संस्थापक गिरीश पटवाल ने यह जानकारी दी।
शनिवार कोएक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि रविवार को रुद्रपुर में पहली बार हो रहे टी-20 मैच में राष्ट्रीय स्तर के दिव्यांग क्रिकेटर भी प्रतिभाग करेंगे। मैच के आधार पर उत्तराखंड की दिव्यांग (स्टैंडिंग) टीम का चयन किया जाएगा। फिर देहरादून में 29-30 अक्तूबर को होने वाली हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड की तीन राज्यों की टीमों के बीच टी-20 मैच खेले जाएंगे। विश्व दिव्यांग दिवस पर तीन दिसंबर को कर्नाटक में 28 राज्यों के बीच मैच होगा, जिसके बाद विश्वकप के लिए भारतीय टीम चुनी जाएगी। बताया कि वर्ष 2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को हराकर विश्व कप जीता था। इस दौरान डीसीए के अध्यक्ष तारा सिंह अधिकारी भी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments