हल्द्वानी।आजादनगर निवासी एक व्यक्ति ने पत्नी पर आत्महत्या करने और झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जिससे वह मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आजादनगर निवासी नसीम अहमद की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसका निकाह जनवरी 2021 में इंद्रानगर निवासी युवती के साथ बिना दान-दहेज का हुआ था। निकाह के तीन माह बाद ही उसकी पत्नी प्रताड़ित करने लगी। पत्नी ने उस पर माता, पिता और छोटे भाई से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। मना करने पर वह तीन तलाक के झूठे मुकदमे में फसाने और आत्महत्या करने की धमकी देने लगी। इसकी शिकायत महिला समाधान केंद्र में की गई। वहां भी काउंसलिंग के दौरान ही पत्नी ने उसे अधिकारियों के समक्ष थप्पड़ मार दिए। साथ ही पत्नी के पिता और दो भाइयों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। तमाम प्रयास के बाद भी पत्नी की हरकतों में बदलाव नहीं आया। इससे वह और उसका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
पत्नी पर लगाया मानसिक प्रताड़ना का आरोप
RELATED ARTICLES