Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डएनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री धन सिंह का पुतला फूंका

एनएसयूआई ने शिक्षा मंत्री धन सिंह का पुतला फूंका

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में सायंकालीन कक्षाएं शुरू न होने से आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका। उन्होंने कॉलेज परिसर में पुतले की शवयात्रा भी निकाली।एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में सीटें फुल होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ाने के लिए एनएसयूआई ने कॉलेज में धरना दिया था। कॉलेज प्रशासन की ओर से पांच अक्तूबर तक सायंकालीन कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने धरना स्थगित कर दिया था लेकिन 15 अक्तूबर तक भी सायंकालीन कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं। इस दौरान मानवेंद्र सिंह, दीपक सिंह, आकाश बाठला, गौरव शुक्ला, बॉबी गुप्ता, कमल कांत, रितिक सागर, अभय अग्रवाल आदि थे। इधर, सीटें बढ़ाने के लिए रुद्रपुर कॉलेज में शनिवार को पांचवें दिन भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। वहां रचित, राहुल गुप्ता, गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, अंकित गंगवार, गौरव गंगवार, शुभम यादव, राहुल तोमर, प्रथम कोली आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments