टनकपुर (चंपावत)। मां शारदा शक्तिमान ट्रक खनन यूनियन की बैठक में सरकार से आगामी सत्र से पहले शारदा नदी का अपस्ट्रीम खनन क्षेत्र खोलने, शारदा खनन एवं राजस्व खनन की रॉयल्टी समान करने, टनकपुर-बनबसा में स्टोन क्रशर खोलने की मांग की गई। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएम कैंप कार्यालय में दिया गया।
यूनियन अध्यक्ष मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को खनन कारोबारियों की बैठक हुई जिसमें कहा गया कि चल्थी, चूका की खनन रॉयल्टी कम है जबकि शारदा नदी के खनन की रॉयल्टी अधिक होने से यहां की खनन सामग्री नहीं बिक पा रही है। उन्होंने शारदा नदी की रॉयल्टी कम करने के लिए वन विकास निगम की रायल्टी कम करने की मांग की। साथ ही तीन वर्षों से बंद शारदा नदी के अपस्ट्रीम खनन क्षेत्र को इस वर्ष खोलने की मांग रखी। बैठक में खनन व्यवसायी पूर्व अध्यक्ष जीडी खुल्लर, करन सजवाण, महेश सिंह, दीपक जोशी, चंद्रमोहन सिंह, अशोक मुरारी, विक्रम सिंह, दीपक सिंह, अमजद, चंद्रशेखर सुयाल, जगदीश चंद्र, बलवंत सिंह, मनी चंद्र समेत कई लोग मौजूद थे।
आगामी सत्र से पहले शारदा का अपस्ट्रीम खनन क्षेत्र खोलें
RELATED ARTICLES