Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डनेत्रदान पखवाड़ा में बांटी पूर्व सीएम के कार्यकाल में प्रकाशित प्रचार सामग्री,...

नेत्रदान पखवाड़ा में बांटी पूर्व सीएम के कार्यकाल में प्रकाशित प्रचार सामग्री, तीन अफसर तलब

स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नेतृत्व सरकार में प्रकाशित प्रचार सामग्री बांट दी गई। उत्तराखंड लिंगानुपात सुधार हेतु सरकार की पहल शीर्षक से छपी बुकलेट में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संदेश है। प्रभारी सचिव स्वास्थ्य एवं एनएचएम मिशन निदेशक डॉ. आर. राजेश कुमार ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए एनएचएम निदेशक समेत तीन अफसरों से जवाब तलब किया है।
नगर निगम प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े का उद्घाटन गुरुवार को किया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पुरानी जनजागरूकता प्रचार सामग्री वितरित की गई। जब उत्तराखंड लिंगानुपात सुधार हेतु सरकार की पहल शीर्षक से प्रकाशित बुकलेट लोगों के हाथों में आई तो दूसरे पेज पर तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का संदेश प्रकाशित देख लोेग हतप्रभ रह गए।
मामले का संज्ञान लेते हुए प्रभारी सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने एनएचएम निदेशक डॉ. सरोज नैथानी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अर्चना, टीम लीडर आईईसी ज्योति से जवाब तलब किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी जनजागरूकता सामग्री का वितरण करने से पहले अनुमोदन प्राप्त किया जाना आवश्यक रहता है। सामग्री वितरण से पूर्व विभागीय अनुमोदन प्राप्त नहीं किया गया। संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा गया है। स्वास्थ्य एक संवेदनशील विषय है। इसीलिए इन कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments