रुद्रपुर। महंगाई के दौर में जिले के दस हजार पशुपालकों को सरकार ने राहत पहुंचाई है। पशुपालकों को डेयरी विकास विभाग की ओर से 50 प्रतिशत अनुदान में भूसा दिया जाएगा। इसके लिए विभाग को जिला योजना से पांच लाख रुपये का बजट मिल गया है। बारिश के कारण भूसे की कीमत बढ़ गई है। लागत बढ़ने से पशुपालकों को परेशानी हो रही थी। पशुपालकों की समस्या सुलझाने के लिए प्रदेश सरकार ने भूसे में राहत दी है। अभी जिले में दस हजार पशुपालक ऊधमसिंह नगर दुग्ध संघ को दूध की आपूर्ति कर रहे हैं। दुग्ध समिति के माध्यम से दूध बेचने वाले सदस्यों को ही भूसे में 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।
डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र चौहान ने बताया कि जिला योजना से पांच लाख रुपये का बजट मिल गया है। भूसा खरीदने वाले दुग्ध समिति के सदस्यों को उनके खाते में अनुदान का बजट डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा। बताया कि पशुपालकों को आंचल पशु आहार से 24 किलो के भूसे के ब्लॉक दिए जाएंगे। पशु आहार में भूसे के ब्लॉक बनाए जाते हैं। इनकी काफी मांग रहती है।
पशुपालकों को राहत, 50 प्रतिशत अनुदान में मिलेगा भूसा
RELATED ARTICLES