रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट पार्क के बिजरानी जोन को शनिवार को सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। विधायक ने हरी झंडी दिखाकर सैलानियों की जिप्सियों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। बिजरानी में पहले दिन 263 सैलानियों ने जंगल सफारी की। रामनगर में पर्यटन सीजन शुरू होते ही कारोबारियों के चेहरे खिल गए हैं। कॉर्बेट नेशनल पार्क का बिजरानी जोन जून के बाद शनिवार सुबह छह बजे पर्यटकों के लिए खुल गया। सुबह की पाली में जंगल सफारी के लिए 30 जिप्सियां पार्क के अंदर गई। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर जिप्सियों को जंगल सफारी के लिए रवाना किया। बिजरानी जोन के साथ झिरना, ढेला में नाइट स्टे भी शुरू हो गया है। 15 नवंबर से ढिकाला जोन को भी सैलानियों के लिए खोल दिया जाएगा। हर साल 30 जून को कॉर्बेट में पर्यटन गतिविधियां बंद कर दी जाती हैं। हालांकि ढेला, झिरना जोन पूरे साल खुला रहता है। इस मौके पर कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. धीरज पांडेय, उप निदेशक नीरज शर्मा, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटी, ईको टूरिज्म के रेंजर संजय पांडे, बिजरानी रेंजर बिंदर पाल आदि रहे।
बिजरानी में पहले दिन 263 सैलानियों की सफारी
RELATED ARTICLES