Wednesday, November 6, 2024
Homeउत्तराखण्डइंस्टाग्राम पर हुआ झगड़ा खून-खराबे तक पहुंचा, मारपीट के बाद नाबालिग ने...

इंस्टाग्राम पर हुआ झगड़ा खून-खराबे तक पहुंचा, मारपीट के बाद नाबालिग ने छात्र को घोंपा चाकू

छात्रों का इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ झगड़ा सड़क पर आ गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई तो एक ने दूसरे छात्र को चाकू घोंप दिया। गंभीर हालत में छात्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार छात्रों को पकड़ा है। इनमें से दो नाबालिग हैं। बालिग छात्रों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना पटेलनगर थाना क्षेत्र की है। एसएसआई मोहन सिंह ने बताया कि एसजीआरआर में पढ़ने वाले शाहवेज, नजर अब्बास व एक नाबालिग, जीआरडी में पढ़ने वाला एक नाबालिग और हिल्टन स्कूल में पढ़ने वाला छात्र मोहम्मद कैफ आपस में दोस्त हैं। पांचों के बीच इंस्टाग्राम पर किसी बाद को लेकर विवाद हो गया था। बीते बृहस्पतिवार को मोहम्मद कैफ अपने दोस्त को लेने के लिए शिमला बाईपास गया हुआ था। इसी दौरान दो बाइकों पर शाहवेज, नजर अब्बास व दो नाबालिग भी पहुंच गए।
पहले तो सभी चारों छात्र मोहम्मद कैफ से बात करने लगे। देखते ही देखते एक-दूसरे को गालियां देने लगे। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। इस बीच एक नाबालिग छात्र ने जेब से चाकू निकालकर मोहम्मद कैफ के सीने और पेट में वार कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम से कैफ को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज देखकर हमलावर छात्रों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने शुक्रवार को नामदेव कॉलोनी के पास से शाहवेज निवासी आजाद कॉलोनी, नजर अब्बास निवासी शक्ति विहार कॉलोनी झीवरहेडी व दो नाबालिगों को हिरासत में लिया। चारों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक माह में चाकूबाजी की तीसरी घटना
प्रेमनगर में कुछ दिन पहले एक छात्र को रात को घर के बाहर बुलाकर चाकू से गले पर वार कर दिया था। इसके बाद तीन दिन पहले उत्तरांचल विश्वविद्यालय के गेट पर दिन दहाड़े छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हुआ था, जिसमें एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया था। लगातार बढ़ रही चाकूबाजी की घटनाएं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही छात्रों की बदलती प्रवृत्ति पर भी सवाल उठा रही हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments