Friday, November 22, 2024
Homeउत्तराखण्डबचाने जरूरतमंदों की जान, 105 महादानियों ने किया रक्तदान

बचाने जरूरतमंदों की जान, 105 महादानियों ने किया रक्तदान

रुद्रपुर। जिला मुख्यालय में संचालित रक्तकोष में रक्त की कमी को दूर करने के लिए सामाजिक संस्था भारत विकास परिषद ने पहल की। अमर उजाला की खबर को संजीदगी से लेकर परिषद की ओर से शुक्रवार को रक्तकोष में शिविर लगाया गया, जहां 105 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तकोष में आयोजित शिविर का शुभारंभ सुनीता खेड़ा, गुंजन खेड़ा, रेखा अरोरा, प्रेरणा शर्मा, दिव्या अरोरा आदि महिला सदस्यों ने किया। इसके बाद शिविर में राष्ट्रीय प्रकल्प समिति सदस्य नरेंद्र अरोड़ा, शरद मोहन गुप्ता, विशाल खेड़ा, सुनीता खेड़ा, पारुल गुप्ता, प्रेरणा शर्मा, एकता बंसल, ज्योति दुनेजा, संजय ठुकराल, विशाल भुड्डी सहित 105 लोगों ने रक्तदान किया। नरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि अमर उजाला में रक्तकोष में केवल नौ यूनिट रक्त होने की खबर छपी थी। इससे मरीजों को बहुत दिक्कतें हो रही थी। इसको देखते हुए 10 जुलाई को लगने वाले शिविर को शिफ्ट कर शुक्रवार को लगाया है। भविष्य में भी जब जरूरत होगी तो शिविर लगाकर खून की कमी नहीं होने दी जाएगी।
शिविर में अध्यक्ष विष्णु सक्सेना ने सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया। ब्लड बैंक प्रभारी और पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. एलएम उप्रेती ने कहा कि शिविर में हुए रक्तदान से थैलेसीमिया और गर्भवतियों को रक्त उपलब्ध कराया जा सकेगा। हादसे के मामलों में कई बार ज्यादा खून की जरूरत पड़ती है। रक्त मिलने पर घायलों की जान बच सकेगी। वहां रक्तदान संयोजक यमन बब्बर, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पांडे, वर्तिका जिंदल, सिम्मी साहनी, डॉ. जेएल चौधरी, जितेंद्र, विवेक चौहान, अभिषेक, मधु गुप्ता, सतीश यादव आदि रहे।
भाई-बहन सहित आठ लोगों ने पहली बार दिया खून
रुद्रपुर। शिविर में आठ लोगों ने जीवन में पहली बार रक्तदान किया। इनमें गांधी कॉलोनी निवासी रोहित रस्तोगी, मुख्य बाजार निवासी राजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, मॉडल कॉलोनी के अनमोल मिड्डा, बागवाला की पूजा यादव, 55 वर्षीय शिक्षक राजकुमार चौधरी कल्याणी व्यू निवासी मनोवैज्ञानिक कोमल और उनके भाई समर्थ शामिल थे। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना अच्छा लगा और उनका रक्त किसी जरूरतमंद के काम आ सकेगा। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments