Sunday, November 24, 2024
Homeउत्तराखण्डमोटाहल्दू से लापता अंजलि का गला सड़ा शव किच्छा के जंगल से...

मोटाहल्दू से लापता अंजलि का गला सड़ा शव किच्छा के जंगल से बरामद

किच्छा। लापता युवती की तलाश में जुटी पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया तो हत्या का खुलासा हुआ। पूछताछ में पता चला कि तीन अगस्त को युवती के लापता होने के दिन ही उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने वाले प्रेमी और उसके हेल्पर साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवती के शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती का कत्ल किया था। हत्यारोपी की निशानदेही पर पुलिस ने युवती का शव और हत्या में प्रयुक्त चाकू और बाइक भी बरामद कर ली है।
लालकुआं थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर मोटाहल्दू निवासी 18 वर्षीय युवती किच्छा के डिग्री कॉलेज में प्रवेश लेना चाहती थी। इसके लिए वह तीन अगस्त को घर से गई थी, लेकिन तब से नहीं लौटी। युवती के परिजनों ने लालकुआं थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली तो अंतिम बार मोबाइल फोन पर उसकी बात ग्राम बरा निवासी यामीन अहमद से होने का पता चला। पुलभट्टा के एसओ कमलेश भट्ट ने यामीन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और उसके बाद उसने हत्या का खुलासा किया। यामीन की निशानदेही पर शक्तिफार्म रोड पर वन विभाग की चौकी से आगे घने जंगल से युवती का सड़ा गला शव बरामद हुआ।
बड़ी बेरहमी से किया कत्ल
किच्छा। पूछताछ में यामीन ने पुलिस को बताया कि किच्छा आकर युवती ने मोबाइल फोन पर कॉल की। बकौल यामीन उस समय वह बहेड़ी में था। युवती का फोन आने पर यामीन अपने भाई की बाइक से किच्छा आया। वह बरा निवासी अपनी पिकअप के हेल्पर सचिन सक्सेना को भी साथ लाया था। आरोप है कि किच्छा में मिलने पर युवती शादी करने के लिए दबाव बनाने लगी। तभी यामीन ने युवती को ठिकाने लगाने का मन बना लिया था। युवती और सचिन दोनों को बाइक पर बैठाकर वह शक्तिफार्म रोड पर वन विभाग की चौकी से आगे जंगल में ले गया। यहां उसने सचिन से कहा कि वह और युवती अभी आ रहे हैं। इसके बाद युवती ने उससे पूछा जंगल में कहां चल रहे हो तो उसने कहा कि मुझ पर यकीन है न। युवती उसकी बातों पर यकीन करके पीछे-पीछे चली। इसी बीच घने जंगल में ले जाकर उसने युवती का गला रेत दिया। इसके बाद युवती का पर्स जंगल में घटनास्थल से कुछ दूर फेंक दिया। पुलिस ने यामीन की निशानदेही पर युवती का पर्स समेत हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया। नैनीताल पुलिस यामीन समेत उसके हेल्पर सचिन को भी लालकुआं ले गई।
सोशल मीडिया के माध्यम से हुई यामीन से मुलाकात
किच्छा। बताया जा रहा है कि अंजलि और यामीन की मुलाकात सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। बाद में दोनों चैटिंग कर एक-दूसरे से मिलने लगे। युवती यामीन से शादी करने के लिए कह रही थी लेकिन यामीन उसे हमेशा टाल रहा था। इस पर यामीन ने जंगल में ले जाकर अंजलि की हत्या कर दी।
शव देख फूट-फूट कर रोए परिजन
किच्छा। युवती के शव को देखकर परिजन फूट-फूटकर रोने लगे। दुखी पिता के समझ में नहीं आ रहा था कि उसकी पुत्री यामीन से कैसे परिचित हुई। युवती के पिता हल्दूचौड़ के गैस प्लांट में नौकरी करते हैं। युवती के घर में मां के अलावा एक छोटा भाई और एक छोटी बहन भी है।
सड़-गल चुका था युवती का शव
किच्छा। हत्या के 24 दिन बाद बरामद युवती का शव बुरी तरह सड़-गल चुका था। उसके शरीर को कीड़ों ने खाकर कई जगह खराब कर दिया था। उसका शव एकदम घने जंगल में मिला है। वहां आमतौर पर किसी व्यक्ति का आना-जाना नहीं होता है। इसी कारण हत्या के 24 दिन तक किसी ने शव को नहीं देखा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments