Thursday, September 11, 2025
Homeउत्तराखण्डबढ़ने लगा शारदा नदी का जलस्तर

बढ़ने लगा शारदा नदी का जलस्तर

बनबसा (चंपावत)। गर्मी बढ़ने के साथ ही शारदा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है। इससे एनएचपीसी और खटीमा स्थित लोहियाहेड पावर हाउस का उत्पादन बढ़ने लगा है। जुलाई से नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ने की संभावना है। नदी का जलस्तर सोमवार को 10661 क्यूसेक रहा जबकि पहली जून को नदी का जलस्तर 9555 क्यूसेक था।
भीषण गर्मी में पहाड़ों में बर्फ पिघलने और वर्षा के कारण शारदा का जलस्तर बढ़ने लगा है। मई में नदी का जलस्तर सात हजार से आठ हजार क्यूसेक के बीच रहा जबकि जून में नदी का जलस्तर और अधिक बढ़ने लगा है। सोमवार को नदी का जलस्तर 10666 क्यूसेक हो गया। मध्यरात्रि नदी का जलस्तर 10476 क्यूसेक पहुंच गया जो सोमवार तड़के तीन बजे 13130 क्यूसेक हो गया था। बनबसा स्थित यूपी सिंचाई विभाग के शारदा हेडवर्क्स के प्रभारी बैराज अटेंडेंट जेई संजय सिंह ने बताय कि इन दिनों शारदा नहर में मांग के अनुसार 9604 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है जबकि नेपाल चैनल को 154 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। शेष 350 क्यूसेक पानी शारदा नदी में छोड़ा जा रहा है। इन दिनों यूपीसीएल के लोहियाहेड पावर हाउस में 36 से 38 और एनएचपीसी के टनकपुर पावर स्टेशन में 99 मेगावाट बिजली बन रही है। पिछले तीन दिनों से बनबसा में 27 डिग्री न्यूनतम तो 41 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
एक जून से 31 अक्टूबर तक रहेगा शारदा पर रेडअलर्ट
बनबसा (चंपावत)। इस वर्ष शारदा नदी पर पहली जून से 31 अक्तूबर तक रेडअलर्ट घोषित कर दिया गया है। इस दौरान नदी, नदी तट पर जाने की मनाही रहेगी। नदी में छान लगाने वालों एवं सब्जी उगाने वालों को 31 अक्तूबर तक के लिए सुरक्षित जगहों पर जाने को कह दिया गया है। इससे पूर्व यहां 15 जून से 15 अक्तूबर तक रेडअलर्ट किया जाता था। बैराज के प्रभारी अटेंडेंट संजय सिंह ने बताया कि शारदा नदी में एक लाख क्यूसेक से अधिक पानी प्रवाहित होने पर सुरक्षा के तहत बैराज के गेट वाहनों की आवागमन के लिए बंद कर दिए जाते है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments