रुद्रपुर। डीडी चौक स्थित पेट्रोल पंप में बृहस्पतिवार देर रात 20 रुपये का पेट्रोल भराने पहुंचे एक बाइक सवार युवक ने सेल्समैन पर पिस्टल तान दी। भीड़ एकत्र होने पर युवक वहां से भाग गया। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर की तहरीर पर आरोपी युवक की खोजबीन शुरू कर दी है। डीडी चौक पर स्थित प्रेम सिंह एंड संस पेट्रोल पंप के मैनेजर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 11:50 बजे पंप में सेल्समैन कपिल शर्मा समेत तीन कर्मचारी तैनात थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन युवक आए और 20 रुपये का पेट्रोल भरवाया। बकौल सेल्समैन युवकों ने कहा कि वह 20 रुपये गूगल पे के माध्यम से देंगे।
हालांकि उसी दौरान एक युवक ने 200 रुपये का नोट निकालकर रुपये काटने की बात कही, लेकिन नोट फटा था तो सेल्समैन कपिल ने दूसरा नोट मांगा। तब तक उनमें से एक युवक ने कहा कि 50 रुपये का पेट्रोल और भर दो, लेकिन सेल्समैन ने पहले 20 रुपये मांगे तो बाइक चालक भड़क गया। आरोप है कि चालक ने बाइक से उतरकर पिस्तौल निकालकर सेल्समैन पर तान दी। यह देख वहां भीड़ एकत्र हो गई। इसके बाद सेल्समैन को धमकी देते हुए युवक अपने साथियों के साथ फरार हो गया। एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि आरोपी युवक की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
पेट्रोल भरवाने के बहाने लूट का तो नहीं था इरादा…
पेट्रोल पंप के मैनेजर ने आशंका जताई है कि युवक पेट्रोल पंप में तेल भरवाने के बहाने सेल्समैन से रुपये लूटने के प्रयास में आए थे। इसीलिए युवकों ने 20 रुपये का तेल भरवाने के बाद विवाद शुरू कर दिया था। हालांकि एसपी सिटी मनोज कत्याल का कहना है कि युवकों की गिरफ्तारी के बाद जांच की जाएगी। संवाद
सेल्समैन का नहीं है सत्यापन
रुद्रपुर। पेट्रोल पंप में नौकरी करने वाले सेल्समैन का पुलिस सत्यापन नहीं है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पेट्रोल पंप संचालक को नोटिस भेजने का आदेश दिया है।
20 रुपये का पेट्रोल भराने आए युवक ने सेल्समैन पर तानी पिस्तौल
RELATED ARTICLES