रामनगर (नैनीताल)। जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी और राजस्व विभाग रामनगर की संयुक्त टीम ने ग्राम टांडा मल्लू और जस्सागांजा में बन रही कॉलोनियों को तत्काल प्रभाव से रोकते हुए सील कर दिया है। टांडा मल्लू कॉलोनी में अवैध रूप से किए जा रहे बोरिंग पर भी रोक लगा दी है।
जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह और एसडीएम गौरव चटवाल ने सोमवार को ग्राम टांडा मल्लू और जस्सागांजा में बन रही कालोनियों में छापा मारा। बिना नक्शे के कालोनी काटे जाने पर संयुक्त सचिव ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि कालोनियों के अभिलेखों का परीक्षण कर तत्काल रिपोर्ट दें। ताकि संबंधित कालोनियों के खसरा नंबरों को प्रतिबंधित कर भूमि की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा टीम ने ग्राम पूछड़ी में हो रहे निर्माण को तोड़ दिया। साथ ही निर्माण कार्य कराने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जांच के दौरान प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, राजस्व उपनिरीक्षक ताराचंद्र घिल्डियाल और आरिफ हुसैन आदि मौजूद रहे।
रामनगर में दो अवैध कालोनियां की गई सीज
RELATED ARTICLES