Monday, December 22, 2025
Homeउत्‍तर प्रदेशUP Cabinet Approval: यूपी में 15 हजार करोड़ से अधिक के निवेश...

UP Cabinet Approval: यूपी में 15 हजार करोड़ से अधिक के निवेश को हरी झंडी, 9 जिलों में स्थापित होंगी 12 औद्योगिक इकाइयां

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश में 15,189.70 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गई। इस निर्णय के तहत राज्य के 9 जिलों में मेगा और सुपर मेगा श्रेणी की कुल 12 औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

कैबिनेट से स्वीकृत इन परियोजनाओं के लिए संबंधित कंपनियों को लेटर ऑफ कम्फर्ट (LOC) जारी किए जाएंगे। इन औद्योगिक इकाइयों की स्थापना मिर्जापुर, हरदोई, बुलंदशहर, रायबरेली, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ जिलों में होगी, जिससे इन क्षेत्रों में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने बताया कि उत्तर प्रदेश तेजी से निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा है। बड़ी संख्या में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशक प्रदेश में उद्योग लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल एमओयू पर हस्ताक्षर करना नहीं, बल्कि प्रत्येक निवेश प्रस्ताव को जमीन पर उतारना है। इसके लिए निरंतर फॉलोअप और मॉनिटरिंग की जा रही है।

मंजूर की गई परियोजनाओं में मिर्जापुर में अर्थस्टार वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 549.26 करोड़ रुपये की लागत से आयरन एवं स्टील प्लांट की स्थापना शामिल है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद में अपोलो कोटेड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड 350 करोड़ रुपये की लागत से कोल्ड रोलिंग मिल स्थापित करेगी। हरदोई में हल्दीराम स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड 349.27 करोड़ रुपये का स्नैक्स प्लांट लगाएगी, जबकि रायबरेली में श्री भवानी पेपर मिल्स लिमिटेड 305 करोड़ रुपये की लागत से पेपर मिल स्थापित करेगी।

इसके अलावा गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में ड्रीमटेक इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 414.88 करोड़ रुपये की लागत से प्रिंटेड सर्किट बोर्ड (PCB) प्लांट लगाया जाएगा। सोनभद्र में एसीसी लिमिटेड द्वारा 803 करोड़ रुपये की लागत से सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित होगी। मेरठ में एनएसएल रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड 4,499.51 करोड़ रुपये की लागत से सोलर इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग पार्क विकसित करेगी।

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण क्षेत्र, गौतमबुद्धनगर में अम्बर इंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्लांट स्थापित करेगी, जबकि एसेंटके सर्किट द्वारा पीसीबी और सेमीकंडक्टर प्लांट लगाया जाएगा। मुजफ्फरनगर के जानसठ क्षेत्र में स्वरूप स्टील इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड 266.70 करोड़ रुपये की लागत से टीएमटी स्टील प्लांट स्थापित करेगी। वहीं अलीगढ़ के कासिमपुर में अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड और मुजफ्फरनगर में अम्बा शक्ति स्टील्स द्वारा सीमेंट और स्टील उत्पादन इकाइयां शुरू की जाएंगी।

इन सभी परियोजनाओं के क्रियान्वयन से उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को मजबूती मिलेगी, साथ ही हजारों युवाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments