Tuesday, September 9, 2025
Homeउत्तराखण्डलीग मैच में यंग बॉयज ने रामनगर को हराया

लीग मैच में यंग बॉयज ने रामनगर को हराया

हल्द्वानी। जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-19 जिला लीग प्रतियोगिता में शुक्रवार को चकलुवा के मेलकानी क्रिकेट मैदान में यंग ब्वॉयज हल्द्वानी और रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच मैच खेला गया। यंग ब्वॉयज ने 133 रन से जीत दर्ज की।
यंग ब्वॉयज ने 33 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 205 रन बनाए। कप्तान मुकुल कुमार ने नौ चौके की मदद से 55 रन, करन जोशी ने आठ चौके की मदद से 41 रन और विकास उपाध्याय ने सात चौके की मदद से 45 रन का योगदान दिया। रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी के लिए आयुष शर्मा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। जवाब में रामनगर स्पोर्ट्स एकेडमी की पूरी टीम 26 ओवर में 72 रन पर ढेर होकर 133 रन के अंतराल से मैच हार गई। यंग ब्वॉयज के लिए मुकुल कुमार ने तीन विकेट और करन जोशी-चारु जोशी ने दो-दो विकेट लिए। मैच के अंपायर विजय आर्या और मनोज टकवाल जबकि स्कोरर पवन राणा और दया पनेरू रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments