Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डदेवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक की डिजिटल यूनिट का केंद्रीय राज्य मंत्री अजय...

देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक की डिजिटल यूनिट का केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों के उद्घाटन के कार्यक्रम में हरिद्वार पहुंचे केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरिद्वार समेत 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कांफ्रेंस के जरिए उद्घाटन किया। इसका उद्देश्य विश्व वित्तीय समावेशन को मजबूती देना है। प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट विभिन्न जिलों में शुभारंभ किया गया, जिसमें देवपुरा हरिद्वार स्थित एचडीएफसी बैंक भी शामिल है। अजय भट्ट ने कहा कि जो लोग पहले हंसा करते थे कि किस तरह से डिजिटल बैंकिंग हो पाएगी। आज उन सबको सबको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखा दिया है कि जहां चाह होती है वहां राह भी होती है। आज हमारा देश डिजिटल लेनदेन में सबसे आगे है। इसी का परिणाम है कि अब इसे और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
जिला पंचायत चुनाव में एकतरफा जीत पर अजय भट्ट ने कहा कि पहली बार देखने को मिला है कि किसी जिला पंचायत चुनाव में एकतरफा भाजपा का बोर्ड बना हो। इससे पता चलता है कि उत्तराखंड की सरकार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी किस तरह लोगों को पसंद आ रहे हैं। उत्तराखंड में हुए भर्ती घोटाले पर बोलते हुए अजय भट्ट ने कहा कि निष्पक्षता से जांच चल रही है और जैसे-जैसे तथ्य सामने आ रहे हैं, अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। सीएम पुष्कर सिंह धामी पहले ही कह चुके हैं कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कोई भी हो। इस मौके पर राज्यसभा सांसद डॉ. कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, विधायक मदन कौशिक आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments