रुद्रपुर। पर्यटन सीजन में रुद्रपुर रोडवेज डिपो से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा नहीं होने के कारण स्थानीय पर्यटकों को दिक्कतें हो रही हैं। नैनीताल जाने वाले यात्रियों को हल्द्वानी स्टेशन से बसें बदलनी पड़ रही हैं। रुद्रपुर डिपो प्रबंधन का कहना है कि बसों के बेड़े में 32 अथवा 36 सीटर छोटी आकार की बसें नहीं हैं जिस कारण नैनीताल के पर्वतीय रूट पर बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है।
रुद्रपुर डिपो के बेड़े में वर्तमान में करीब 76 बसें हैं। इनमें 29 अनुबंधित व 47 डिपो की अपनी बसें हैं। यह सभी बसें बड़े आकार की लगभग 56 सीटर हैं। वर्तमान में पर्यटन सीजन जारी होने के कारण रुद्रपुर से प्रतिदिन सैकड़ों स्थानीय पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं लेकिन हल्द्वानी पहुंचने के बाद उन्हें नैनीताल के लिए दूसरी बसें बदलनी पड़ रही हैं। पर्यटन सीजन के चलते बसों की सीटें फुल होने के कारण उन्हें दूसरी बस पकड़ने में काफी समय लग रहा है। इस संबंध में रुद्रपुर डिपो के एआरएम राकेश कुमार कहते हैं कि डिपो की सभी बसें बड़े आकार की हैं। जबकि पर्यवीय रूटों के लिए छोटे आकार की कम सीटर वाली बसों का संचालन सुविधाजनक होता है। वर्तमान में रुद्रपुर से नैनीताल के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं हैं। रुद्रपुर से हल्द्वानी के लिए तीन बसें संचालित हो रही हैं। इसके अलावा रुद्रपुर डिपो की 12 बसें दिल्ली से हल्द्वानी मार्ग पर चल रही हैं।
रुद्रपुर डिपो में एक भी वातानुकूलित बस नहीं
रुद्रपुर। भीषण गर्मी के बीच पर्यटन सीजन में रोडवेज बसों में पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रुद्रपुर डिपो के दैनिक आय का लक्ष्य बढ़ाकर 14 लाख 25 हजार कर दिया गया है लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए रुद्रपुर डिपो के पास वर्तमान में एक भी एसी बस नहीं है। इस कारण खासकर लंबे रूटों के यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। इसके अलावा रुद्रपुर डिपो की छह बसों की नीलामी कर दी गई है व आठ अनुबंधित बसों को हल्द्वानी व टनकपुर डिपो के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन इनके स्थान पर नई बसें नहीं मिलने से डिपो में बसों की कमी का संकट भी खड़ा हो रहा है।
पहाड़ नहीं चढ़ पा रहीं रुद्रपुर डिपो की बसें
RELATED ARTICLES