Wednesday, September 10, 2025
Homeउत्तराखण्डअफगानिस्तान के पास आउट फिलहाल आईएमए में रहेंगे, तालिबान शासन आने के...

अफगानिस्तान के पास आउट फिलहाल आईएमए में रहेंगे, तालिबान शासन आने के बाद असमंजस के हालात

अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद भारतीय सैन्य अकादमी से पासआउट अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। अग्रिम आदेशों तक फिलहाल इन कैडेट्स को आईएमए में रोका गया है।
भारतीय सैन्य अकादमी से हर साल मित्र देशों के कैडेट्स भी पास आउट होते हैं। अबकी अफगानिस्तान के 43 कैडेट्स पासआउट हुए हैं। अभी तक आईएमए से पासआउट अफगानिस्तान के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने देश की सेना में शामिल होते थे, लेकिन पिछले साल तालिबानी शासन होने से अब इनके भविष्य पर भी असमंजस की स्थिति है। आईएमए प्रशासन का कहना है कि इस बारे में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुए, इसलिए अग्रिम आदेशों तक फिलहाल अफगानिस्तान के पास आउट कैडेट्स को आईएमए में ही रोका गया है। पीआरओ ले. कर्नल हिमानी पंत ने कहा कि आगे जो भी आदेश आएगा, कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें आईएमए में ही रोका गया है। मा.सि.रि.
देश को मिली 288 युवा सैन्य अफसरों की टोली
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में शनिवार को हुई पासिंग आउट परेड के बाद सेना को 288 युवा अफसरों की जांबाज टोली मिल गई। आईएमए गीत पर कदमताल करते जेंटलमैन कैडेट्स ड्रिल स्क्वॉयर पहुंचे तो ऐसा लग रहा था मानो विशाल सागर उमड़ पड़ा हो। सधे कदमों के साथ गर्व से सीने ताने जब यह टोली दर्शक दीर्घा के सामने से गुजरी तो लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया। सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह ने बतौर निरीक्षण अधिकारी परेड की सलामी ली। आईएमए से सैन्य प्रशिक्षण पूरा कर वतन की रक्षा के लिए मर-मिटने की शपथ लेकर 288 युवा अफसर शनिवार को थलसेना का अभिन्न अंग बन गए। इनमें सैनिक बहुल प्रदेश उत्तराखंड के 33 युवा भी शामिल हैं। वहीं, सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के 50 कैडेट्स भी पासआउट हुए। आठ मित्र देशों के 89 जेंटलमैन कैडेट्स भी पासआउट होकर अपने-अपने देश की सेनाओं में शामिल हो गए हैं।परेड में देश-विदेश के 377 कैडेट्स ने शिरकत की। कोर्स के हरफनमौला जेंटलमैन कैडेट बिहार के समस्तीपुर निवासी मौसम वत्स को प्रतिष्ठित सोर्ड ऑफ ऑनर और ऑर्डर ऑफ मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर निवासी नीरज सिंह पपोला को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments