रुद्रपुर। गरीबों को बांटने के लिए आया कई क्विंटल राशन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण बर्बाद हो गया। डेढ़ साल तक इसकी सुध न लेने के कारण इसे घुन चट कर गए। यह राशन स्टेडियम के एक कक्ष में सड़ता रहा। मंगलवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के कराटे हॉल के चेंजिंग रूम में रखे कई क्विंटल राशन को बाहर निकाला गया। जिला पूर्ति अधिकारी की ओर से गठित जांच टीम जब चेंजिंग रूम का निरीक्षण करने पहुंची तो खराब पड़े राशन को देखकर दंग रह गई। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी काशीपुर आशुतोष भट्ट और आरएफसी के वरिष्ठ विपणन अधिकारी हेमंत जोशी ने खराब पड़े चना दाल के बोरे, चावल के कट्टे, आटे के पैकेट, नमक के पैकेटों की टीम के अन्य साथियों की मदद से गिनती शुरू की। टीम के सदस्यों को खराब पड़े राशन के बोरे, कट्टे और पैकेट की गणना करने में भी काफी समय लग रहा है।
राशन की बर्बादी
बोरों में भरी चने की दाल का चूरमा बन गया था
दा में लगी घुन धीरे-धीरे खराब राशन को चट कर रही थी
इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
वर्ष 2021 में आई आपदा के दौरान गरीबों को बांटने के लिए रखा था राशन
रुद्रपुर। वर्ष 2021 अक्तूबर में आई आपदा के दौरान पीड़ितों को बांटने के लिए जिला प्रशासन की ओर से स्टेडियम के कराटे हॉल स्थित चेंजिंग रूम में राशन रखा गया था। आपदा के दौरान शहर में जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा गया। शेष सामान को इसी कक्ष में छोड़ दिया गया।
80 प्रतिशत राशन खराब
रुद्रपुर। निरीक्षण करने पहुंची टीम ने प्रथम दृष्टया 80 प्रतिशत राशन को खराब माना है। राशन के साथ ही गरीबों को बांटने के लिए आपदा किट भी रखी गई हैं। इसमें एक-एक किलो के दाल-चावल आदि के पैकेट रखे हुए हैं।
आखिर इसका जिम्मेदार कौन
रुद्रपुर। खराब हुई खाद्यान्न सामग्री कई सवाल खड़ी कर रही है। मसलन इसकी निगरानी करने की किसकी जिम्मेदारी थी। आपदा खत्म होने के तुरंत बाद ही राशन को गरीबों को क्यों नहीं बांटा गया। चेंजिंग रूम में सामान पड़े रहने के चलते खिलाड़ियों को भी शौचालयों में जाकर कपड़े बदलने पड़ते थे। स्टेडियम के एक कक्ष में राशन रखने की बात पता चली तो एक कमेटी का गठन कर इसका निरीक्षण करवाया गया है। कितना राशन खराब हुआ है, इसकी अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने पर ही पता चल पाएगा की आपदा के समय कहां से इतना राशन आया है। इसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। – विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, ऊधमसिंह नगर
गरीबों के राशन को चट कर गए घुन
RELATED ARTICLES