Tuesday, November 11, 2025
Homeउत्तराखण्डपीएम मोदी के जन्मदिन पर एबीवीपी हर जिले में लगाएगा रक्तदान शिविर

पीएम मोदी के जन्मदिन पर एबीवीपी हर जिले में लगाएगा रक्तदान शिविर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर रह जिले में रक्तदान शिविर लगाएगा। इसमें परिषद के कार्यकर्ताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल व कालेजों के छात्र-छात्राएं भी रक्तदान करेंगी। इस शिविर में अखिल भारतीय तेरापंथ यूथ परिषद भी सहयोगी होगा। गुरुवार को एबीवीपी के प्रदेश सहमंत्री ऋषभ रावत और तेरापंथ यूथ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागाजी ने प्रेस क्लब में मीडिया को ये जानकारी दी। ऋषभ रावत ने बताया कि एबीवीपी हर साल रक्तदान शिविर आयोजित करता है। इस बार भी पीएम मोदी के जन्मदिवस पर राज्य के 13 जिलों में 13 जगह ये शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए युवाओं को जागरुक किया जा रहा है। देहरादून में सिटी ब्लट बैंक में ये शिविर आयेाजित होगा। वहीं तेरापंथ यूथ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागाजी ने बताया कि देश भर में उनके दो हजार रक्तदान शिविर 17 सितंबर को लगेंगे। जबकि इसमें उत्तराखंड में अन्य संगठनों के साथ मिलकर कुल 71 कैंप उस दिन संचालित होंगे। इसके अलावा विदेशों में भी उसी दिन कई रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे। प्रेस कांफ्रेंस में संयोजक सागर तोमर, नागेंद्र बिष्ट, अनंत बगचेटा सहित कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments